पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को उदयपुर से गिरफ्तार कल लिया है। इनके पास से 24 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पंचकूला पुलिस के हाथ आए आरोपियों की पहचान राजेंद्र, राहुल, मोहनलाल, दिलीप और मनीष राजस्थान निवासी के रूप में हुई है। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर निकिता खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों ने पंचकूला में एक लड़के को एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर 1.18 ठग लाख रुपए ठग लिए थे। इसकी एफआईआर साइबर थाना में दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि गिरोह अब तक 100 लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। फिलहाल गिरफ्तार पांचों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। इसके बाद उनसे और भी कई खुलासे हो सकते हैं। आरोपी पिछले 1 साल से ठगी का काम कर रहे हैं।
