ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते घालुवाल गांव में पुलिस ने अवैध रूप से लकड़ी लेजा रही चार पिकअप गाड़ीयां पकड़ीं हैं और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव कुमार पुलिस अधिकारी,पुलिस चौकी पंडोगा थाना हरोली पर आधारित पुलिस टीम द्वारा घालुवाल पुल पर यातायात चैकिंग के दौरान चार महिंद्रा पिक अप गाड़ियों को चेक करने पर गाड़ियों में लकड़ी वालण लोड पाया गया। जिनके चालक गाड़ियों में लोड लकड़ी के कोई भी वैध दस्तावेज व परमिट पेश नहीं कर सके।
पुलिस ने इस सन्दर्भ में गाडी संख्या (एचपी 55 सी-3213) के चालक यशपाल पुत्र प्यारे लाल गांव पंजोड़ा, गाड़ी संख्या (एचपी 67-7281) के चालक लाल चंद पुत्र केवल कृष्ण निवासी पनोह, गाड़ी संख्या (एचपी 68 ए-4800) के चालक हरप्रीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भलोह तथा गाडी संख्या (एचपी 72 सी-9533) के चालक सुरेश कुमार पुत्र हरभजन सिंह निवासी बदोली तहसील व ज़िला ऊना के खिलाफ वीएनएस व इंडियन फारेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
