इटावाः खातोली थाना क्षेत्र में बीती दोपहर पार्वती नदी (छुआरी धाम) नहाने उतरे 7 दोस्तों में से 4 के बह जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं 3 की तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं।
जानकारी देते हुए डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि 22 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे खातोली कस्बे के कुछ किशोर छुआरी धाम पहुंचे और नदी में नहाने लगे। इस दौरान अशफाक (17) बहाव में बह गया। उसे बचाने के लिए उसके साथी मोहित सुमन (18), सोनू सुमन (17) और आयुष गुर्जर (16) भी पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही एएसआई बृजमोहन पांडे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। हादसे के ढाई घंटे बाद आयुष का शव बरामद कर मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे में 13 वर्षीय विक्रम सुमन ने साहस का परिचय देते हुए दो किशोरों की जान बचा ली। विक्रम ने बताया कि नहाते समय अशफाक फिसल गया और उसे बचाने के चक्कर में मोहित और सोनू भी बह गए। तभी उसने अभिषेक योगी और धर्मराज योगी को बहने से बचाने के लिए अपनी साफी फेंकी और उन्हें खींचकर किनारे पर ले आया। हालांकि, उसका भाई मोहित इस हादसे में बह गया जिसकी तलाश अब भी जारी है। वहीं सूचना के बाद शाम करीब 5 बजे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के बाद रात को सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया। वहीं मंगलवार सुबह वापस से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
