10 लाख की लागत होगा भवन का निर्माण
दून विधायक राम कुमार ने किया शिलान्यास
बद्दी/सचिन बैंसल: अंजनी कुश्ती अखाड़ा शीतलपुर में 10 लाख की लागत से बनने वाले कमरे, बाथरूम व चेंजिंग रूम का शिलान्यास दून के विधायक चौधरी रामकुमार द्वारा किया गया। विधिवत भूमि पूजन करके शिलान्यास किया गया। चौधरी रामकुमार ने बताया की बद्दी में अखाड़े की मांग काफी समय से आ रही थी। बद्दी की बेटी खुशी ठाकुर व प्रेरणा मेहता ने नेशनल स्तर पर कुश्ती में बद्दी का नाम रोशन किया है इसलिए उन्होंने बद्दी की निजी कम्पनी से सीएसआर माध्यम से लगभग 10 लाख की लागत से इन भवनों के निर्माण हेतु राशि अखाड़े को दिलवाई है। जिससे की बद्दी में कुश्ती के खिलाड़ी आसानी से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे।
चौधरी रामकुमार ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री बद्दी का दौरा करेंगे और वह बद्दी के लिए एक बड़े खेल स्टेडियम की भी मांग उनसे करेंगे इसके लिए उन्होंने भूमि देख रखी है ।उन्होंने युवाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा खेलों की तरफ ध्यान दें और नशे से दूर रहे ।उन्होंने कहा दून क्षेत्र को उन्होंने नशा मुक्त बनाने का ठाना है । हर एक पंचायत में खेल मैदान हो जिससे कि युवा नशे से दूर रहे । इस मौके पर अंजनी कुश्ती अखाड़ा बद्दी के अध्यक्ष बेअंत ठाकुर, महासचिव विश्वेश्वर शर्मा , पूर्व मनोनीत पार्षद रमन कौशल , प्रोजेक्ट मैनेजर जसबीर सिंह, दिलबर खान, राजीव सिंह दलवारा ,करमचंद, केवल सिंह ठाकुर, मुस्ताक खान , पंकज शर्मा, अशोक शर्मा, ठेकेदार गुरनाम सिंह , रनदीप सिंह माही, बलविंदर सिंह, रमेश चन्द, जगदीश चन्द समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
