पठानकोट : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने शाहपुरकंडी पहुंच कर नौकरी की बहाली की मांग को लेकर आर एस डी मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे बर्ख़ास्त औसती कर्मचारियों और उनके परिजनों के साथ बातचीत कर उनकी मांग और पूरी बातचीत सुनी। कविता खन्ना ने बर्ख़ास्त औसती कर्मचारियों और उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि वह उनके मामले को डिप्टी कमिश्नर पठानकोट के समक्ष उठाएगी । उन्होंने कहा कि वह उनको इंसाफ दिलवाने में पूरा साथ देंगी।