कपूरथलाः संतपुरा इलाके में एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पर महिला को कार से कुचलने के आरोप लगे है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि महिला के कार के आगे है और कार चालक गाड़ी को रोकने की बजाये उसे सड़क पर घिराकर तेजी से कार लेकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस घटना में महिला घायल हो गई और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल महिला की पहचान गुरप्रीत कौर उर्फ प्रीति के रूप में हुई है।
गुरप्रीत कौर ने बताया कि वह अपने घर से स्कूटी पर बाहर निकली थी, तभी मोहल्ले में नया मकान बना रहे जालंधर थाने में तैनात रह चुके बलजीत सिंह ने प्लॉट में बुलाया। वह खुद को थाने में एसएचओ बता रहा है। महिला का कहना हैकि वह उनके घर में अक्सर पानी मांगने के लिए आ जाता है। महिला ने कहा कि इस दौरान उक्त बलजीत ने उसे आवाज देकर बुलाया, उस दौरान वहां पहले से निशान सिंह मौजूद था और दोनों शराब पी रहे थे। जैसे ही वह वहां पहुंची, बलजीत सिंह ने उस पर अभद्र टिप्पणियां करना शुरू कर दीं।
विरोध करने पर एसआई ने शराब से भरा गिलास उसके चेहरे पर फेंक दिया। इसके बाद प्रीति ने तुरंत थाना सिटी कपूरथला के अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उक्त पुलिस ने नशे में फंसाने की धमकियां दी। जिसके बाद जब वह थाना प्रभारी से फोन पर बात कर रही तो इसी बीच दोनों आरोपी कार (PB09 T 0862) में सवार होकर भागने लगे। जब महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने तेज रफ्तार कार से उसे कुचलने की कोशिश की। गनीमत रही कि प्रीति का चार साल का बच्चा बाल-बाल बच गया।
पीड़ित महिला गुरप्रीत कौर ने कहा कि वह पहले एक इंस्पेक्टर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी और उसी से उसका एक बेटा भी है। इंस्पेक्टर की मौत के बाद एसआई बलजीत सिंह उस पर गलत नजर रखने लगा था। इस मामले में जब बलजीत सिंह से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे बात नहीं हो सकी। प्राप्त जानकारी मुताबिक डीएसपी दीप कर्ण ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया बुलाकर बात करने का समय दिया गया है। वहीं, जिस व्यक्ति पर आरोप है, वह पंजाब पुलिस से रिटायर्ड हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

