अमृतसरः पूर्व एनआरआई मंत्री और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को सीधा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग उनके बारे में गलत लिखते या बोलते हैं, वह उन पर ध्यान नहीं देता। उनका कहना है कि लोगों का काम करना और सच बोलना उनकी प्राथमिकता है, न कि नकारात्मक टिप्पणियों पर समय बर्बाद करना।
वहीं H-1B वीजा मुद्दे पर बात करते हुए धालीवाल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की निंदा की। उन्होंने कहा कि ट्रंप नहीं चाहते कि दूसरे देशों से ज्यादा युवा उनके देश में आएं, लेकिन यह फैसला भारतीय युवाओं और खासकर पंजाब के उन छात्रों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है जो विदेश में अपना भविष्य बनाने का सपना देखते हैं। धालीवाल ने ट्रंप से इस गलत फैसले को वापिस लेने की अपील की।
इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने मिशन चढ़ी कला के तहत स्कूलों में सफाई अभियान भी चलाया। उन्होंने बताया कि जब बाढ़ आ गई थी तो प्रभावित क्षेत्रों में जो गाये थी उनको इस स्कूल में सुरक्षित बांध दिया गया था जिससे चलते गायों का चारा यहीं डाला जाता था। इसी कारण यहां गंदगी हो गई थी। चूंकि अब स्कूल खुल रहे हैं तो यहां सफाई अभियान चलाया गया है। खास बात यह रही कि धालीवाल ने स्वयं स्कूल की सफाई की और विद्यार्थियों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल प्रचार का विषय नहीं है, बल्कि यह सभी की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। बच्चों में बचपन से ही स्वच्छ पर्यावरण की भावना डालना जरूरी है, ताकि भविष्य में पूरा समाज स्वस्थ रह सके।