अमृतसरः पंजाब में हुए ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के नतीजे बीते दिन घोषित होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर है। उम्मीदवारों अलग-अलग तरीके से खुशी मना रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के जीते हुए उम्मीदवारों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और अजनाला से विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के सामने माथा टेका और जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर दरबार साहिब कॉम्प्लेक्स में रूहानी और खुशी का माहौल देखा गया।
माथा टेकने के बाद कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पूरे पंजाब में बड़ी बढ़त मिली है और पार्टी के उम्मीदवार कई जगहों पर जीते हैं। यह जीत लोगों के भरोसे की जीत है और आज वह अपने इलाके के जीते हुए सदस्यों के साथ भगवान का शुक्रिया अदा करने आए हैं। धालीवाल ने कहा कि भले ही अकाली दल एक-दो जगहों पर जीती हो, लेकिन इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने दावा किया कि ये चुनाव पूरी तरह ट्रांसपेरेंट और फेयर तरीके से हुए हैं।
अकाली दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे सत्ता में लौटने का सपना देख रहे हैं, लेकिन वे सपने सपने ही रहेंगे। धालीवाल ने भरोसा जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भी लोग आम आदमी पार्टी को बड़ी संख्या में वोट देंगे और पंजाब में फिर से AAP की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जीतने वाले सदस्य लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और विकास और जनकल्याण के कामों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे। वहीं जीते हुए उम्मीदवारों ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर की और भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए भरोसा दिलाया कि वह इलाके की तरक्की के लिए दिन रात मेहनत करेंगे और इलाके को विकास की ओर ले जाएंगे।