चंडीगढ़ः सेक्टर-4, मनीमाजरा डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (एमडीसी) में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 83 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल कुलवंत सिंह मान (सेवानिवृत्त) का निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह रोजाना की तरह सैर पर निकले थे।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सकेतड़ी रोड पर भाजपा कार्यालय के समीप, डॉल्फिन चौक की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने उन्हें सड़क पर घायल अवस्था में देखा और बिना देरी किए उन्हें कमांड अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एमडीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है, लेकिन आरोपी वाहन की पहचान के लिए आसपास के इलाकों, खासकर नजदीकी पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के एक पुत्र के कनाडा से आने के कारण पोस्टमार्टम संभवतः सोमवार को कराया जाएगा। वहीं, शनिवार देर शाम तक अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
जानकारी के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल कुलवंत सिंह मान का परिवार सेना की गौरवशाली परंपरा से जुड़ा रहा है। उनके एक पुत्र कनाडा पुलिस में सेवारत हैं, जबकि दूसरे पुत्र भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार मूल रूप से बठिंडा का निवासी है और उनकी 3 पीढ़ियां भारतीय सेना में सेवाएं दे चुकी हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल कुलवंत सिंह मान चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के शुरुआती सदस्यों में शामिल थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह डब्ल्यूडब्ल्यूआईसीएस (WWICS) से भी जुड़े रहे। उनकी पत्नी पंजाब विश्वविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। इस दुखद घटना से सेना, प्रशासन और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास हादसे से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह आगे आकर जांच में सहयोग करें।