जयपुरः राजधानी जयपुर में हिट एंड रन की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें तेज रफ्तार कार चालक ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन नरसा राम जाजड़ा को बुरी तरह से कुचल दिया है। टक्कर के बाद कार ने उन्हें करीब 10 फीट तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक उन्हें सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। टक्कर लगने के कुछ देर तक आर्मी कैप्टन वहीं तड़पते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। दरअसल, सुबह हुई घटना के दौरान पूर्व कैप्टन चित्रकूट स्टेडियम जा रहे थे। लापरवाही से चलाई जा रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जाजड़ा को कुचलने और घसीटने के बाद कार मौके से फरार हो गई।
हादसे में जाजड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है। कार एक महिला चला रही थी और उसका बच्चा पैसेंजर सीट पर बैठा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कार को जब्त करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है।