नई दिल्ली: ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में क्रिकेटर सुरेश रैना भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। इसी के चलते आज रैना ईडी दफ्तर में अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना सट्टेबाजी एप केस में दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश हुए। रैना को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप (1xBet) के प्रचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह इस एप के ब्रांड एंबेसडर हैं। बता दें कि युवराज सिंह, शिखर धवन और कुछ फिल्मी सितारें भी जांच के दायरे में है। बता दें कि सुरेश रैना पर बैटिंग एप 1xBET ऐप को प्रमोट करने का आरोप है। ईडी इस बैटिंग एप की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है।
कई सेलेब्रिटी इस बेटिंग ऐप के जांच के दायरे में आ चुके हैं। रैना को ईडी के कड़े सवालों का जवाब देना होगा. बता दें कि ईडी 1xBET, foreplay, lotus65 और अन्य बैटिंग एप की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अलग अलग कर रही है। इसमें दक्षिण भारत के सिलेब्रिटीज से लेकर क्रिकेटर और बॉलीवुड के सितारे जांच के दायरे में है। ऐसे ही मामलों में ईडी गूगल-मेटा को समन जारी कर चुकी है।
गौर हो कि रैना के इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ हजार से ज्यादा रन सुरेश रैना ने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रैना ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के अहम सदस्य थे। अपने करियर में उन्होंने 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 8,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए। अगस्त 2020 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।