अमृतसरः बाबा साहिब डॉ. बीआर अंबेडकर जी के नवनिर्माण रिहायशी इलाके में सफाई की बढ़ती अनदेखी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जोड़ा फाटक के पास लगे कूड़े के ढेर से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते लोगों ने नगर निगम को कई बार समस्या का हल करने के बारे में कहा। लोगों ने समस्या को लेकर खूब रोष जताया।
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी ने आज अपनी टीम के साथ मौके का दौरा करते हुए कहा कि यह वही जोड़ा फाटक है जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के कदम उठाए थे। उस समय यहां से रोजाना 50 हजार लोग और 182 ट्रेनें गुजरती थीं, जिससे ट्रैफिक जाम रहता था, लेकिन आज हालत यह है कि यहां कचरे के ढेर इलाके की पहचान बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर स्थिति होने के बावजूद सफाई कर्मचारी नहीं हैं। NGT के नियमों का बहाना बनाया जा रहा है, लेकिन डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सिस्टम ध्वस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के बाद कल से JCB से कचरा इकट्ठा करने का काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक सफाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया, “लोगों के घरों के पास कचरे के ढेर लगे हैं। बस्सी ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर रात 12-12 बजे कचरा इकट्ठा करने का दावा कर रहे हैं।” जिस कंपनी को कचरा इकट्ठा करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, उसकी कैपेसिटी नहीं है। “ट्रॉलियों में जो कचरा भरा जाता है, उसका आधा हिस्सा सड़कों पर बिखरा रहता है। यह तरक्की नहीं, बल्कि दुख है।” उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 4 सालों से यह इलाका कचरे की समस्या में नंबर वन पर देखा जा रहा है, लेकिन सरकार ने इसका कोई पक्का समाधान नहीं किया है।
पूर्व चेयरमैन ने गुरु नगरी के पवित्र होने का जिक्र करते हुए कहा कि सफाई का जिक्र संविधान में भी है और अमृतसर जैसे शहर में गंदगी शर्मनाक है। इस बीच, उन्होंने आने वाले हफ्तों में सफाई के इंतजामों की कमजोरी को सामने लाने के लिए अलग-अलग इलाकों का दौरा करने का ऐलान किया।