होशियारपुर/अनिकेत : होशियारपुर से एक्स कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने सिसोदिया पर टिपणी करते हुऐ कहा है कि आम आदमी सरकार का तो वो हाल है जैसे हमारा कुत्ता कुत्ता और उनका कुत्ता टॉमी जब ये सबको पकड़ते थे तो ठीक और जब सीबीआई ने सिसोदिया पर शिकंजा कसा तो उससे ये राजनीतिक फेर बताते हैं।
जब इन्होंने आशु को पकड़ा, सुंदरशाम अरोड़ा को पकड़ा तो ये करप्शन के खिलाफ है और अब सिसोदिया के पकड़े जाने पर सब भूल गए।
तीक्ष्ण सूद ने कहा कि अपने आप को सही बताने वाली आम आदमी पार्टी करप्ट है और विजय सिंगला स्लारी आज भी पार्टी के हीरो है, उन्हें पकड़े जाने पर भी उन्हें नहीं निकाला गया है और ये चारो तरफ से करप्ट पार्टी है।