अमृतसरः शहर के अजनला अधीन आते कई गांवों में हाल ही में आई बाढ़ से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए पंजाब सरकार ने मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने चक डोक, चक फूला, कोटली जमीत सिंह, रमदास, कत्तले नंगल और सोहल आदि गांवों के बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजे के चेक वितरित किए। धालीवाल ने बताया कि आज लगभग 450 किसानों को मुआवजा दिया गया, जिसकी कुल राशि लगभग 65 लाख रुपये है जिन गांवों की रिपोर्ट और मामले तैयार हो चुके हैं, उन्हें तुरंत भुगतान किया जा रहा है। शेष पीड़ितों के मामले तैयार होने के बाद अगले सप्ताह फिर से मुआवजा वितरित किया जाएगा।
धालीवाल ने आश्वासन दिया कि कोई भी पीड़ित मुआवजे से वंचित नहीं रहेगा। अगर किसी किसान का मामला बैंक खाते या दस्तावेजों के कारण रुका हुआ है, तो वह सीधे एसडीएम कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने निर्देश दिया है कि फसलों, घरों या पशुओं को हुए नुकसान के लिए हर पीड़ित को मुआवजा दिया जाए। सरकार किसानों के साथ खड़ी है और बाढ़ प्रभावित परिवारों को सांत्वना देने के लिए यह मुआवजा जरूरी है।