अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के साथ 2007-2017 के दौरान पद पर रहे मंत्रियों, पूर्व जत्थेदार, 2015 की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्यों और मौजूदा अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को बुलाया गया था। जिसको लेकर आज 5 सिख साहिबानों के साथ बैठक रखी गई है। बैठक में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुखबीर बादल और 2007-17 के दौरान अकाली दल के मंत्रियों को सजा सुनाई जा सकती है। जिसको लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा, अर्शदीप सिंह कलेर, अकाली दल के पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबड़ियां श्री अकाल तख्त साहिब पहुंच चुके है।
बातचीत के दौरान उक्त नेताओं ने बताया कि अकाल तख्त के आदेशों के मुताबिक उनकी पूरी टीम दरबार साहिब में पहुंची है। उम्मीद है कि आज सिंह साहिबान जो भी फैसला सुनाएगी वह उनको मंजूर होगा। इस संबंधी परमिंदर सिंह ढींडसा का कहना है कि वह अपना पहले भी स्पष्टिकरण सौंप चुके है, उनकी सरकार के समय जो गलतियां हुई थी वह आवाज नहीं उठा पाए थे, आज जो भी फैसला आएगा, उन्हें मंजूर होगा।
वहीं अर्शदीप सिंह कलेर का कहना है कि वह अकला तख्त के आदेशों के एक-एक शब्द की पालना करेंगे,
शिरोमणि अकाली दल पंजाब की रूह है, उनके बिना एक बेहतर पंजाब की सृजना नहीं हो सकती है।
बीबी जगीर कौर ने कहा कि हम खुश किस्मत है, सिख कौम में जो भी दुविधा आई थी, उसको लेकर विचार किया जाएगा, हमें विश्वास है कि सिंह साहिबान गुरु मर्यादा के अनुसार अपना फैसला सुनाएगी, जो हमें मंजूर होगा।
वहीं सोहन सिंह ठंडल का कहना है कि वह अपने महकमे को लेकर जवाह देही होंगे, जो भी गलतियां उस समय हुई थी उसको लेकर अपना-अपना स्पष्टिकरण पहले ही सौंप चुके है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों ने हमें इस मामले में तल्ब किया था, जिसको लेकर वह आज यहां पहुंचे है।