प्रतिबंधित लकड़ी लेकर जा रही 12 गाड़ीयां पकड़ी
ऊना/सुशील पंडित: ऊना बन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।बन विभाग द्वारा अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी कर वड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया है। बीते दिनों से बन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों को लेकर दुसरी बड़ी कार्रवाई हुई है।
इसी कड़ी में बीती रात बन विभाग द्वारा प्रतिबंधित लकड़ी लेकर जा रही गाड़ीयों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जिसमें 12 गाड़ियों को जब्त किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बन विभाग ने जिला ऊना वन अधिकारी सुशील राणा की अगुवाई में बीते सप्ताह से विशेष टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानों पर लगाई गईं थीं।
इस कार्रवाई में दो बाहन विरोजे के अवैध निर्यात तथा दस वाहन खैर व अन्य चौड़ी पत्ती की बन सम्पदा के अवैध निर्यात के मामलों में जब्त किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर सुशील राणा ने बताया कि वन विभाग को चोरी छिपे लकड़ी ले जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिस पर हम ने पिछले दिनों विशेष टीमों का गठन कर दिया था। जिसमें विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट अफसर सुशील राणा ने बताया कि इस विशेष नाकाबंदी में 12 गाड़ियां प्रतिबंधित लकड़ी लेकर जाती हुई पकड़ी गई हैं। जिनमें दो पिकअप गाड़ियां विरोजा (सब्जी के करेट के नीचे विरोजा)और एक गाड़ी खैर व नौ अन्य गाड़ीयां प्रतिबंधित लकड़ी लेकर जाती पकड़ी गई है। इन गाड़ियों को लकड़ी सहित वन विभाग ने सीज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है