ऊना/सुशील पंडित: बन विभाग ने विना अनुमति काटे गए खैर के पेड़ों सहित दो लोगों को पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार बन अधिकारी पंडोगा व्लाक ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि दिनांक 18 सितंबर 24 को बीटन के जंगल में करीब 3.30 बजे प्रातः वन विभाग कि टीम के द्धारा एक गाडी (छोटा हाथी ) संख्या (एचपी 23 डी 1374) को रोकर चैक करने पर 27 खैर के मोछे पकड़े गए।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने हरविन्द्र पुत्र हरमेश निवासी गांव वीटन त0 हरोली व राकेश कुमार पुत्र गुरमेल चन्द गांव वीटन त0 हरोली जिला ऊना के विरूद्ध धारा 303(2), BNS & 41,42 IF ACT के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।