कार्यक्रम में हमीरपुर फॉरेस्ट जोन के कंजर्वेटर निशांत मल्होत्रा रहे मुख्यतिथि
ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना फॉरेस्ट विभाग ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फॉरेस्ट रेंज बंगाणा के अंतर्गत सोहरी यूपीएफ की कृष्णा नगर भूमि पर 1600 पौधों का रोपण किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसमें वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, गांववासियों और वन मित्रों ने मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में हमीरपुर फॉरेस्ट जोन के कंजर्वेटर निशांत मल्होत्रा ने शिरकत की। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण असंतुलन को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय वृक्षारोपण है।
हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह एक पौधा अवश्य लगाए और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करे।उन्होंने यह भी बताया कि पौधों को जवान करने और लंबे समय तक जीवित बनाए रखने के लिए नियमित सिंचाई, सुरक्षा, और स्थानीय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला ऊना के डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि बंगाणा फॉरेस्ट रेंज के सोहरी के कृष्णा नगर क्षेत्र में करीब दो हेक्टेयर यूपीएफ भूमि पर यह पौधारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही और उन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया, जिनमें खैर, शीशम, पीपल, बगदर, बेलपत्र के अलावा घासदार, फलदार और औषधीय पौधे शामिल हैं। डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि पौधों के रखरखाव और सुरक्षा के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई गई है। ग्रामीणों के सहयोग से पौधों की नियमित निगरानी की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग द्वारा चयनित वन मित्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरित बनाए रखने की दिशा में यह एक स्थायी पहल बन सके।कार्यक्रम के दौरान फॉरेस्ट कंजर्वेटर निशांत मल्होत्रा ने वन मित्रों को विशेष टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि वन मित्र केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं रहने चाहिए, बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रहरी बनकर पौधों की देखभाल, संरक्षण और पर्यावरणीय शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि स्कूल, कॉलेज, और पंचायत स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके। इस अवसर पर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों को इस वर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाने और जनता को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए।
जिला ऊना फॉरेस्ट विभाग का लक्ष्य है कि पौधे सिर्फ लगाए न जाएं, बल्कि उन्हें जीवित और सुरक्षित रखा जाए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण को स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।इस मौके पर जिला के डीएफओ ऊना सुशील राणा बंगाणा रेंज के रेंज ऑफिसर अंकुश आनंद,रामगढ़ धार के रेंज ऑफिसर संदीप कुमार के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।