हरोली पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की जांच
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव पूवोवाल में वन विभाग ने 32 मौछे खैर की लकड़ी पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार वन अधिकारी चार्ज कुगंडत ब्लॉक ने थाना हरोली में शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात पुवोवाल जोडियाँ में वन विभाग की टीम द्वारा नाका लगाया गया था कि सुवह के लगभग 3.00 बजे गाड़ी संख्या (एचपी 72 वी-4842) जगंल की तरफ से आई गाड़ी को रूकने का ईशारा किया गया । लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से तीन आदमी भाग गए। गाड़ी को रोककर चैक करने पर गाड़ी मे खैर के मौछे लोड़ पाए गए। ड्राईवर ने अपना नाम रमन जोशी S/O श्री काली दास गांव सिंगा त0 हरोली जि0 ऊना बताया कि उपरोक्त खैर लोड़ करने के लिए मुझे राजा, वग्गु , रविन्द्र सभी वासी वालीवाल ने मुझे गाड़ी लोड़ करने के लिए वुलाया था। गाडी का ड्राईवर रमन जोशी मौके पर खैर की लकड़ी सहित पकड़ा गया है। इस संबंध में आरोपित रमन जोशी ,राजा, वग्गु व रविन्द्र सभी निवासी गाँव व डा0 वालीवाल तह0 व थाना हरोली जिला ऊना के विरुद्ध थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।