रोपड़ः जिले के कस्बा नंगल के वार्ड नंबर एक से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में आंतक मचा लोगों में दहशत फैलाने वाले खुंखार तेंदुए को आखिर जंगली जीव सुरक्षा विभाग की टीम ने कड़ी मशक्त के उपरांत पकड़ ही लिया जिससे क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है। इस मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे और लोग इस नजारे को अपने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज कुछ लोगों ने नंगल-भाखड़ा मुख्यमार्ग पर एक तेंदूए को पेड़ पर चढ़ते देखा तो इसकी जानकारी तुरंत वार्ड की महिला पार्षदा सरोज के पति लखवीर सिंह लक्की को दी। लक्की ने मौके पर पंहुचकर इसकी जानकारी तुरंत जंगली जीव सुरक्षा विभाग को दी और विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पंहुचकर बेहोशी करने वाली गन से स्टीक निशान लगाकर तेंदूए को पकड़ लिया और क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि वार्ड नंबर एक सहित विभिन्न क्षेत्रों से तेंदूए द्वारा कुत्तों का शिकार करते, किसी दीवार पर बैठने व गलियों में घुमते की तस्वीरें कई बार सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी हैं, लेकिन बार-बार विभाग द्वारा शिकार सहित पिंजरा लगाने के बावजूद यह खुंखार जानवर पकड़ा नही जा रहा था।
उधर तेंदूए की जानकारी सुबह लगभग 6 बजे मिल जाने के बावजूद विभाग के 2 कर्मचारी अमृतलाल व संजीव कुमार ही समय पर पंहुच सके और रेंज अधिकारी व विभाग के निशांनची काफी लेट पंहुचे जिस कारण यह रेसक्यू अपरेशन लम्बा चला। हलाकि रेंज अधिकारी ने लेट आने का कारण बताते हुए कहा कि एक तो विभाग की गाड़ी में डीजल नही था और दूसरा तेंदूए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने वाली गन रूपनगर से आनी थी जिस कारण थोड़ी देरी हुई पर देर आए दरूस्त आए। जैसे ही ट्रॅकुलाइजर गन यहां पहुंची इस समय हमारे कर्मचारी अपनी गन को लेकर बीबीएमबी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी में चढ़कर पेड़ पर बैठे तेंदुए का निशान लगाया और एक ही शूट से तेंदुआ पेड़ से नीचे की ओर गिर पड़ा।
वहीं नीचे खड़े जंगली जीव सुरक्षा विभाग के कर्मचारी जो स्थानी लोगों को साथ लेकर जाल पड़कर खड़े हुए थे, उन्होंने इस समय तेंदुए को जाल में दबोच लिया और फिर पिंजरे में डालकर जंगली जीव सुरक्षा विभाग के कार्यालय में ले गए, जहां पकड़े गए तेंदुए का डॉक्टरी इलाज करने के बाद इस तेंदुए को जंगल में छोड़ना है या अपने वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र जो कि श्री आनंदपुर साहब में पड़ता है वहां छोड़ना है, यह तो उच्च अधिकारियों के कहने पर ही होगा। फिलहाल लोगों में जो दहशत का माहौल बना हुआ था उसमें कुछ हद तक राहत जरूर मिली है।