मुजफ्फरपुर: गायघाट थाने की पुलिस ने बड़ी करवाई करते 10 लाख रुपए की विदेशी शराब पकड़ी है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी अनुसार गायघाट थाने की पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी है। मौके पर काबू किए चालक से पूछताछ के बाद क्षेत्र में छापेमारी कर कई तस्करों को विदेशी शराब के साथ दबोचा। इस दौरान अलग-अलग जगह मारी छापेमारी में पुलिस ने लगग 10 लाख रुपए के विदेशी शराब की बरामद।
वहीं जब्त ट्रक से 94 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही 535 बोतल अलग अलग ब्रांड के भी जब्त किए गए है। कंटेनर चालक से पूछताछ की तो सामने आया कि उसके तीन साथी भी इस धंधे में शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते कंटेनर चालक समेत चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की मात्रा लगभग 1100 सौ लीटर आंकी जा रही है।