मध्यप्रदेशः 11 के छात्र के साथ स्कूल टीचर की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। निजी स्कूल की शिक्षिका ने छात्र के सिर पर पहले स्टील की बोतल मारी, फिर बार-बार उसका सिर दीवार पर पटका। जिससे बच्चा खून से लथपथ होकर गंभीर घायल हो गया। मारपीट की वजह इतनी थी कि छात्र ने होमवर्क पूरा नहीं किया था। घटना जेंटल शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की है। पीड़ित बच्चे की बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है।
परिजन का आरोप है कि 20 दिसंबर शाम से ही स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश करता रहा। खून बहता देख भी उन्होंने बच्चे को अस्पताल नहीं भेजा। रविवार देर रात परिजन खुलकर सामने आए। पीड़ित छात्र के पिता पुष्पेंद्र पांडेय ने कहा कि स्कूल की ओर से एफआईआर दर्ज न कराने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जबकि हम थाने से लेकर एसडीओपी तक अपनी बात कह चुके हैं। परिजन ने बताया कि घटना के बाद बच्चा गहरे सदमे में है। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पीएन पांडेय ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।