नई दिल्ली: चीन में एक लड़की ने ऐसा कारनामा कर डाला है जिसको सुनकर किसी को भी हैरानी हो जाएगी। हो सकता है कुछ लड़कियां उससे जलने भी लग जाएं। शेन्जेन की रहने वाली शियाओली (Xiaoli) ने अपने 20 ब्वॉयफ्रैंड्स से एक-एक आईफोन 7 गिफ्ट में मांगा। फिर उसने इन सभी फोन को एक मोबाइल रीसेल कंपनी को बेच दिए। बेचकर जो पैसे मिले उससे गांव में एक घर के लिए डाउन पेमेंट कर दिया।
लड़की का शातिरपन देखकर तो लोगों का प्यार से विश्वास ही उठ सकता है। इस किस्से को सबसे पहले प्राउड कियाओबा नाम की एक ब्लॉगर ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की थी। उसने बताया कि शियायोली ने सितंबर 2016 में जब आईफोन 7 लॉन्च हुआ था तो उसने अपने 20 बॉयफ्रैंड्स से अलग-अलग गिफ्ट में वही फोन मांग लिया। लड़कों ने भी दिल खोलकर पैसे खर्च किए और हर किसी ने एक ब्रांड न्यू आईफोन 7 शियाओली को गिफ्ट कर दिया।
इसके बाद शियाओली इन सभी फोन को लेकर मोबाइल रिसाइक्लिंग कंपनी हुई शू बाओ। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2016 की शुरुआत में एक महिला ने एक साथ 20 आईफोन बेच दिए थे। उस समय हर एक फोन के बदले उसे करीबन 5750 युआन दिए गए थे यानी की कुल मिलाकर उसको 1.20 लाख युआन मिल गए। शियाओली ने इस पैसे से चीन के ग्रामीण इलाके में अपने लिए एक घर डाउन पेमेंट करवा दिया।
यूजर्स ने की खूब तारीफ
यह कहानी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग दो गुटों में डिवाइड हो गए। कुछ लोग शियाओली की होशियारी और अपने मकान का सपना पूरा करने की लगन की तारीफ करने लगे गए तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसको बहुत ही चालाक और भावनाओं से खेलने वाली हरकत बताया। कुछ ही दिनों में इस हैशटैग को 13 मिलियन बार देखा गया। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि लड़की के 20 ब्वॉयफ्रैंड थे और 20 के 20 ही टेकल करने के लिए उसके पास जो अक्ल थी वो आज के युवाओं में है नहीं। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने उसका खूब मजाक भी उड़ाया।

