ऊना/सुशील पंडित: बुधवार को युवा भाजपा युवा मोर्चा से तरूण ठाकुर और उनके साथियों द्वारा जिला उपायुक्त जतिन लाल को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने ऊना – हमीरपुर राजमार्ग पर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के समीप फुट ओवरब्रिज और वर्षा शालिका के निर्माण की मा़ग उठाई है। उन्होंने बताया है कि यह क्षेत्र अत्यधिक व्यस्त है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग अस्पताल, बाजार और अन्य कार्यों के लिए आवागमन करते हैं।
राजमार्ग पर तीव्र गति से चलने वाले वाहनों के कारण पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करना जोखिमपूर्ण है। एक फुट ओवर ब्रिज की स्थापना से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। वहीं वर्षा शालिका ना होने से वर्षा ऋतु में इस स्थान पर जलभराव और छाया की कमी के कारण यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने जिला उपायुक्त से अनुरोध किया है कि वह इस समस्या का जल्द समाधान करें ,जिससे ज़िला वासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।इस मौके पर युवा भाजपा नेता अरुण कौशल आदित्य शर्मा, दीपांशु ठाकुर आदि उपस्थित रहे।