करनालः पंजाब और हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है। सोमवार सुबह फिर कड़ाके की ठंड के साथ धुंध पड़ी। कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ में विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर तक रही। वहीं करनाल के धूमसी गांव में धुंध के चलते कार तालाब में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार इंद्री में धूमसी गांव के टी-पॉइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर जोहड़ में जा गिरी। हादसे के समय कार में केवल एक युवक सवार था, जिसकी डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान गढ़ी सादान गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, अनिल अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल जा रहा था। वह पेशे से कार इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। रात के समय धुंध ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई, इसलिए सुबह दोबारा तलाश शुरू की गई और पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीण नायब सिंह, सतीश कुमार, श्रवण व अन्य ने बताया कि आधी रात के समय कार गढ़ी जाटान की तरफ से आ रही थी। धूमसी में टी-प्वाइंट पर कार सीधी मुड़ने की बजाय आगे बढ़ गई और जोहड़ में गिर गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन अंधेरा और धुंध होने से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्युरी में भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आसपास के लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं।