नूंहः हरियाणा में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के बुलेटिन के मुताबिक, आज सुबह हिसार का तापमान सबसे कम 0.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में ट्रक और बस की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव गुजर नंगला के पास यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब सवा सात बजे हाईवे पर कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक से साइड दबा दी। जिसके कारण ओवरटेक कर रही प्राइवेट बस लेफ्ट साइड से टकरा गई। ट्रक बस को चीरता हुआ आगे निकल गया। इससे एक तेज आवाज भी हुई। जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। हादसे के बाद ड्राइवर ने बस रोकी। हादसे में बस के लेफ्ट साइड में बैठे करीब 10 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए।
राहगीरों और ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस को कॉल की गई। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडी गखेड़ा समेत आसपास के अस्पतालों में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान भवानी सिंह पुत्र बाबू राम निवासी खेड़ा मंगल जिला अलवर के रूप में हुई है। वह बस का परिचालक था। दूसरे मृतक की पहचान मोहर सिंह पुत्र रमेश चंद मीना निवासी खेगरिया जिला दोसा है। यह दिल्ली पुलिस का जवान है। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। बताया जा रहा हैकि बस राजस्थान के बालाजी से दिल्ली जा रही थी। 55 नंबर पुलिया के पास बस पहुंची तो यह हादसा हो गया। यहां पर ढलान है और मोड है। इसलिए बस और ट्रक बेकाबू हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फिरोजपुर सदर थाने के एसएचओ सुभाष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दो लोगों की मौत हुई है। शवों को मांडीखेड़ी अल आफिया अस्पताल में भिजवा दिया है। घायलों की डिटेल ली जा रही है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। आरोपी ट्रक ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया। उसकी तलाश की जाएगी।