फिरोजपुरः बढ़ी ठंड के साथ घने कोहरे का कहर भी दिखना शुरू हो गया है। ताजा मामला फिरोजपुर-फाजिल्का रोड से सामने आया है जहां के ममदोट-खाई लिंक पर बने टीम पॉइंट को पास घने कोहरे की वजह से करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कई लोग घायल भी हो गए और उनकी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ये गाड़ियां टी-पॉइंट पर तीखे मोड़ और भट्टे की मिट्टी धंसने की वजह से टकराई हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीछे से आ रही गाड़ियों को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन फिसलन की वजह से वे ब्रेक नहीं लगा पाए और आपस में टकरा गईं। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आईं और कइयों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान गणिमत यह रही कि कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ। लोगों ने मौके पर वाहनों को रोककर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को साइड करवाया।