मोहालीः पंजाब के मोहाली शहर में भारी कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दो गाड़ियों की टक्कर में 22 साल के साहिब दीप सिंह की मौत हो गई। दीप सिंह के साथ गाड़ी में 3 दोस्त भी मौजूद थे। हादसे में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी मुताबिक, गांव रौनी खन्ना निवासी साहिब दीप सिंह अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ किसी काम से जा रहे थे कि रोड पर अचानक उनका किसी अन्य गाड़ी के साथ एक्सीडैंट हो गया। इस दौरान टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और साहिब दीप सिंह की मौत हो गई और उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दीप अपने माता-पिता का इकलौती बेटा था। परिवार के लिए यह हादसा झटका देने वाला साबित हुआ है। बताया जा रहा है कि दीप सिंह की बहन पढ़ाई के लिए विदेश गई हुई है और अभी तक उसे भाई की मौत की जानकारी नहीं मिली है। परिवार वाले सदमे में हैं और पूरे गांव में शोक की लहर है।
पुलिस ने बताया कि हादसा भारी कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण हुआ। प्रशासन ने लोगों से कोहरे में सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की है। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।