फिरोजपुरः पंजाब में लगातार हो रही के चलते जनजीवन अस्त-वस्त हो गया है। लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरिके हेड से एक लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से फिरोजपुर के सीमावर्ती गांवों में पानी घुसने लगा है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित देश का आखिरी गांव गट्टी राजोके में भी सतलुज का एक बांध टूट गया है, जिससे पानी खेतों और घरों में घुसने लगा है।
पानी का बहाव इतना तेज है कि कुछ ही घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन ने अपनी जेबें गर्म करने के लिए बांध को भरने के लिए मनरेगा मजदूरों को तैनात तो कर दिया, लेकिन इस बांध को मजबूत करने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। खाद्यान्न की कमी के कारण बांध टूट गया और पानी खेतों व घरों में घुसने लगा है। पानी जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे जल्द ही इन गांवों का शहर से संपर्क टूट जाएगा।