मोगाः शहर के वार्ड नंबर-16 के बहोना चौक के अंतर्गत पड़ते हरगोबिंद नगर में सेम नाला टूटने की वजह से कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा। हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नगर निगम व प्रशासन के अधिकारियों के साथ घर-घर पहुंचकर लोगों का हालचाल जानकर प्रभावित परिवारों को राशन किटें वितरित की।
इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने लोगों से बातचीत करते कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उनकी गिरदावरी करने के लिए पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही इन परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अपने हलके के परिवारों के साथ हर तरह से खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरत हो, सरकार के साथ-साथ वे व्यक्तिगत रूप से भी लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार कुदरती आपदा से निपटने के लिए लोगों की हरसंभव सहायता करेगी। अगर उन्हें फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाई जाए, जिसका पहल के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोगों को पेश आने वाली समस्याओं का समाधान, सेहत विभाग को खड़े बारिश व सेम नाले के गंदे पानी पर स्प्रे तथा इलाके में फॉगिंग करवाने के दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि मोहल्ला निवासियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं से न जूझना पड़े।

