कांगड़ाः हिमाचल में लगातार बारिश होने के कारण नदी, नाले उफान पर हैं। कई जगह सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। कई जिलों में बारिश के चलते आज स्कूलों को बंद करना पड़ा है। रविवार को दिनभर जोरदार बारिश हुई. इससे कई क्षेत्रों में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, कई जगह सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. 25-26 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई सड़कें बंद हैं। दूसरी ओर कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र में तारा खड्ड का बहाव मुड़ने से भारी नुकसान हुआ है। इंदौरा क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। रिहायशी क्षेत्र में खड्ड का बहाव आने से कई गाड़ियां भी बह गईं। लोगों के घर पानी में डूब गए हैं। दोपहिया वाहन तिनकों की तरह बह गए। कई वाहन आधा से एक किलोमीटर दूर मिले हैं, जबकि कइयों का कोई पता नहीं है।
इंदौरा क्षेत्र के हजारों लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। इस आपदा से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। लोग अभी भी सहमे हुए हैं। इंदौरा के वार्ड नंबर दो, तीन और चार में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस आपदा से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। इंदौरा में में बस अड्डा से लेकर तारा खड्ड पुल तक ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि यह क्षेत्र नीचे है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में कम नुकसान हुआ है। प्रशासन ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।घरों में पानी घुसने से लोगों का कीमती सामान खराब हो गया है। कमरों में बेड पानी में तैर रहे हैं। घरों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया है।
पंजाब से सटे इंदौरा व नूरपुर में भारी नुकसान हुआ है। नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का का कंडवाल स्थित कार्यायल, होटल परिसर व घर में पानी भर गया। भारी बरसात के कारण रविवार को जसूर में फोरलेन सड़क निर्माण के तहत बने अस्थाई काजवे से पानी की उचित निकासी न होने से पानी उक्त काजवे की पुलियों के ऊपर से बहने लगा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। विधायक रणवीर सिंह निक्का ने बताया कि नूरपुर क्षेत्र के तहत बन रहे फोरलेन सड़क मार्ग की पानी निकासी के लिए नालियां अच्छी गुणवत्ता की तथा पर्याप्त साइज की बनाई जाए व साथ ही नागाबाड़ी व राजा का बाग में फोरलेन सड़क मार्ग पर पानी की निकासी के लिए बढ़िया ढंग से काजवे बनाए जाए, ताकि बरसात में पानी लोगों के घरों में न जा सके।
