नई दिल्लीः राजस्थान के बूंदी जिले में कल देर रात से हो बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जिले के कुछ इलाकों में तो इतना पानी बरसा है कि 5 फीट तक पानी भरा हुआ है । शहर के बीचो-बीच स्थित नागदी बाजार में 5 फीट पानी में अचानक दो भारी भरकम कारें, एक बैंड गाड़ी, एक युवक और दो बाइक बह गए। युवक को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। वही दोनों गाड़ियां कई किलोमीटर दूर मिली।
दोनों गाड़ियां कबाड़ में बदल चुकी थी। कलेक्टर अक्षय गोदारा ने कहा कि पूरे जिले में ही तेज बारिश का दौर जारी है। सवेरे से प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं । गनीमत है कि अभी तक किसी की जान नहीं गई है। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन सोमवार को पूर्वी राजस्थान में पहुंच गया। इसके असर से मजबूत हुए मानसून के कारण अत्यधिक भारी बारिश शुरू हुई। अब कमजोर होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है।
इसके कारण आगामी 24 घंटों में और धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ आगे बढ़ने और कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने 24 घंटों में अजमेर, जोधपुर और बीकानेर सहित कुछ पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र के अनुसार आठ और नौ अगस्त को नया सिस्टम विकसित हो रहा है। यह पूर्वी राजस्थान में सक्रिय होगा। इससे भरतपुर, जयपुर और शेखावाटी के जिले में नौ अगस्त से आगामी पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा।।