जालंधर, ENS: जालंधर में भारी बरसात से हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन, मॉडल टाउन, अर्बन एस्टेट फेस-1 और फेस-2, किशनपुरा सहित कई इलाके पानी में भर गए है। वहीं दामोरिया पुल पूरी तरह से पानी में डूब गया है। वहीं पंजाब के 8 जिलों के बाद अब सरकार ने जारी किए बुलेटिन में जालंधर को आपदा घोषित कर दिया है।

हैरानी की बात यह है कि एक ओर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल लोगों ने स्थिति नियंत्रण होने की अपील कर रहे है, लेकिन दूसरी ओर सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में जालंधर को आपदा घोषित किए जाने के बाद लोगों की चिंताए बढ़ गए है। बता देंकि बाढ़ के कारण जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, फिरोजपुर, पठानकोट सहित इलाके ग्रस्त हो गए है। एक और जहां अजनाला का गांव जट्टां इन दिनों रावी दरिया में आई बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है।
पूरा गांव पानी में डूब चुका है। घरों के अंदर तीन से साढ़े चार फीट तक पानी है। वहीं जालंधर का शहरी इलाका भी पानी की चपेट में आ गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों की राहत के कार्य लगातार किए जा रहे है, लेकिन शहर में हुई बरसात से सड़कों और लोगों के घरों में भरे पानी ने एक बार फिर से प्रशासन की पोल खोल रख दी है।