बिजनेसः पिछले कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। आज भी सप्ताह के पहले सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में ही रहेंगे। निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि 1 अगस्त की व्यापार टैरिफ डेडलाइन नजदीक आ रही है। सुबह 7:45 बजे के करीब GIFT निफ्टी 0.15% की गिरावट के साथ 24,994 पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार के ठंडी शुरुआत का संकेत देता है।
तकनीकी रूप से निफ्टी अपने 10-दिवसीय और 20-दिवसीय एक्सपोनेन्शियल मूविंग एवरेज (EMA) से नीचे बना हुआ है। दोनों औसत 25,200 के आसपास हैं, जो यह संकेत देते हैं कि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव कायम है। फिलहाल बाजार की शॉर्ट टर्म संरचना निचले ट्रेंड में बनी हुई है। 25,000 से 25,200 का दायरा अब मजबूत सप्लाई जोन बन चुका है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 24,800 से ऊपर बना रहता है, तब तक अल्पकालिक समर्थन की संभावना बनी रहेगी।
IPO: प्राइमरी मार्केट एक और आईपीओ की धमाकेदार एंट्री
प्राइमरी मार्केट में आए दिन नए-नए आईपीओ आते रहते हैं। आज Savy Infra IPO की प्राइमरी मार्केट में धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इसका सब्सक्रिप्शन आज 21 जुलाई सुबह 10 बजे से खुलेगा। सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 15 रुपए दर्ज किया गया है। इसका इश्यू प्राइस 120 रुपए दर्ज किया गया है। 15 रुपए प्रीमियम के हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस 135 रुपए प्रति शेयर होने वाला है।
Savy Infra IPO डिटेल्स
प्राइस बैंड- 114 रुपए से 120 रुपए
लॉट साइज- 1200 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 144000
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये होने वाला है। इसका लॉट साइज 1200 शेयर्स का है। इसका मतलब है कि इसे खरीदने के लिए निवेशकों को 144000 निवेश करने होंगे। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 58,32,000 शेयर्स इश्यू करना चाहती है।