बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान पर खुले। निफ्टी 4 अंक की तेजी से साथ 25,118.90 अंक के आस-पास खुला। वहीं, सेंसेक्स 21 अंक की तेजी के साथ 81,925.51 अंक के आस-पास खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं FMCG और एनर्जी शेयर्स में गिरावट है। वहीं आज दो मेनबोर्ड सेगमेंट IPO एजिस वोपैक टर्मिनल्स और श्लॉस बैंगलोर के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। शुक्रवार को वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।
Vashishtha Luxury Fashion IPO की लिस्टिंग आज
वशिष्ठ लग्जरी फैशन के शेयरों की आज 15 सितंबर को शेयर बाजार में अब से कुछ ही देर में एंट्री होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 2.18 गुना सब्सक्राइब हो गया। अब सब्सक्रिप्शन के बाद निवेशकों को बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद है। यह आईपीओ 5-10 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके लिए 109-111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इसका इश्यू साइज 8.87 करोड़ रुपये है। अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। Vashishtha Luxury Fashion के शेयरों को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में आज 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 7.21 फीसदी का मुनाफा होने की उम्मीद है।