ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना पुलिस ने11.57 ग्राम चिट्टे सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पुलिस टीम विश्राम गृह के समीप गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान डीसी कॉलोनी की ओर से एक कार आई जिसे पुलिस ने रोका। पुलिस को देख कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया जिन्हे कुछ दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने कार सवार युवकों से पूछताछ की उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर कार की चैकिंग की गई जिस पर 11.57 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपित युवकों की पहचान सुनील कुमार निवासी गांव कस्वाड तह0 बडसर जिला हमीरपुर ,मुनीष कुमार निवासी गांव वुनहाणी डा0 घंगोट तह0 वड़सर जिला हमीरपुर, वरूण सरीन पुत्र निवासी वार्ड न0 2 रोटरी चौक ऊना तह0 व जिला ऊना, उतम चन्द गांव व ड़ा0 सोहारी तह0 वड़सर जिला हमीरपुर, रवि कुमार निवासी गांव रंगड़ तह0 वड़सर जिला हमीरपुर रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।