नई दिल्लीः गुरुग्राम में आज एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नेशनल हाईवे एग्जिट 9 पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
वहीं इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय प्रतिष्ठा मिश्रा, रायबरेली, जज चंद्रमणि मिश्रा की बेटी, 30 वर्षीय आदित्य प्रताप सिंह, निवासी आगरा (यूपी), 31 वर्षीय गौतम, निवासी सोनीपत, 26 वर्षीय लवनय निवासी शास्त्रीपुरम, आगरा (यूपी) और युवती सोनी के रूप में हुई है, वहीं हादसे में घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय कपिल शर्मा, निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठा मिश्रा और लवण्या लॉ की छात्रा थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुआ। थार कार में यूपी से आए 6 लोग सवार थे, जो किसी काम से गुरुग्राम आए थे। जैसे ही उनकी गाड़ी राजीव चौक की तरफ जाने के लिए हाईवे के एग्जिट 9 से उतरी, वैसे ही तेज रफ्तार के कारण थार अनकंट्रोल हो गई और डिवाइडर से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और की मौत हो गई। वहीं थार के परखच्चे उड़ गए।
दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में तेज रफ्तार के कारण होने वाले हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। हादसे की जो तस्वीर सामने आई है, उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण थी।