ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिले के 5 सीमावर्ती गांवों के लोग कंपनियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। ऊना विधान सभा क्षेत्र के गांव सनोली, मजारा, बिनेवाल,पूना और मलूकपुर के निवासियों ने रविवार सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। गांव वालों का कहना है पास की फैक्ट्रियों का गंदा पानी हमारे भूजल को प्रदूषित कर चुका है। जबकि इन उद्योगों से रिसने वाली गैस से पूरा इलाका प्रदूषण की चपेट में आ चुका है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गैस रिसाव और भूजल के ख़राब होने की शिकायतें सरकार के हर विभाग तक पहुंचाई जा चुकी हैं। प्रत्येक नेता हमारी समस्याओं को जानने के बाद भी खामोश है।
उन्होंने आरोप लगाया कि न अधिकारी हमारी सुनते हैं और न ही वह नेता सुनते हैं जिन्हें हमने विधानसभा और लोकसभा भेजा है। हमारी परेशानी को सुनने का भी हमारे नेताओं के पास समय नहीं है। प्रदूषण के चलते पांच से अधिक गांवों के लोग बीमार हो रहे हैं। जबतक इसे कंट्रोल नहीं किया जाता तबतक हमारा धरना जारी रहेगा। मौके पर हिमाचल किसान सभा ऊना के प्रधान रणजीत सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह मजारा, रविंदर सिंह, मास्टर प्रीतम सिंह, जोरावर सिंह, अवतार सिंह, कमलजीत, सतविंदर सिंह, जरनैल सिंह, श्याम लाल, हरकरणजोत, प्रेम सिंह, जसवीर, जरनैल सिंह, अमरीक सिंह, मनजिंदर सिंह व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।