नई दिल्लीः पंजाब में कबड्डी प्लेयर की हत्या के केस से जुड़े लॉरेंस विश्नोई गैंग के 5 शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई और आरजू बिश्नोई गैंग के इशारे पर काम करने वाले 5 शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़ में आए शूटर्स के नाम अंकुश, पीयूष पिपलानी, कुँवर बीर, लवप्रीत और कपिल खत्री हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी हत्याकांड के एक्ज़ीक्यूटर भी पकड़े गए हैं। गिरफ्तार आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं और कई सनसनीखेज हत्याओं को अंजाम दे चुके हैं।
ये आरोपी राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा और लायन बार एंड रेस्टोरेंट मालिक आशु महाजन की हत्या में शामिल थे। इन लोगों ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 3 बड़े हत्याकांड को अंजाम दिए थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। जून में पंचकूला में कबड्डी प्लेयर सोनू नालटा की हत्या की थी। गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे और इन तीनों हत्याओं में लॉजिस्टिक सपोर्ट, रेकी और एग्जीक्यूशन में शामिल थे। जांच एजेंसियों का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल सीपी स्पेशल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि चंडीगढ़ में इंद्रजीत की हत्या की जांच में काउंटर इंटेलीजेंस ने 5 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। एक दिसम्बर को पैरी की हत्या में हैरी बॉक्सर के लड़कों को पकड़ा गया है। जब इनसे पूछताछ हुई तो इन्होंने जून में सोनू की हत्या में भी पीयूष नाम के शूटर ने अपने साथियों का साथ इस हत्या में कबूला। तीसरी हत्या आशु महाजन की थी जिसकी हत्या में संतोख उर्फ कपिल के लड़के शामिल थे। इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। इनसे हैरी बॉक्सर और आरजू विश्नोई गैंग्स के कई नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पहले 3 शूटर्स गिरफ्तार किए गए। उसके बाद इनसे हुई पूछताछ में पीयूष और अंकुश की गिरफ्तारी भी हुई।