बारामतीः महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा हादसा हो गया। जहां लैडिंग के दौरान डिप्टी सीएम का विमान क्रैश हो गया। इस विमान में एनसीपी नेता व राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार भी सवार थे। वहीं इस चार्टेड विमान में अजित पवार सहित 5-6 लोग सवार थे। बताया जा रहा हैकि अब इस विमान के क्रैश होने पर 66 वर्षीय डिप्टी सीएम अजीत पवार सहित 5 लोगों की मौत हो गई।
प्लेन क्रै*श में डिप्टी CM अजीत पवार सहित 5 की मौ*त#BigAccident #PlaneCrash #DeputyCM #EmergencyLanding #AircraftCrash#BreakingNews #LandingIncident #encounternews pic.twitter.com/JPGpTvnnDw
— Encounter India (@Encounter_India) January 28, 2026
मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए अजित पवार का प्लेन 8 बजकर 45 मिनट पर बारामती में प्लेन हादसे का शिकार हो गया था। वहीं DGCA ने बताया है कि हादसे में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीत पवार बुधवार की सुबह जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. विमान में सवार कुछ लोग घायल हो गए हैं।
बारामती को चुनावी रूप से पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। वह इसी सीट से विधायक भी थे। 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भतीजे युगेंद्र पवार को हराकर जीत दर्ज की थी। विमान हादसा की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग मदद के लिए पुहंचे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और सांसद सुप्रिया सुले समेत पवार परिवार के सभी सदस्य बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। शरद पवार, सुप्रिया सुले दिल्ली में हैं और दोनों पूरे परिवार के साथ बारामती के लिए निकल गए हैं।
