ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव कुंगडत ललडी रोड़ पर हुई मारपीट के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कर्ण पुत्र रजिन्द्र कुमार निवासी कुंगडत ने बताया कि 17 जनवरी 26 को शाम के समय जब यह अपने घर से काम पर मनप्रीत निवासी गांव पालकवाह के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहा था तो कुंगडत से ललडी रोड पर दिलप्रीत, प्रिंस उर्फ गुगु, मोहित उर्फ मोनू निवासी गांव ललडी, साहिल, प्रिंस उर्फ भूरा निवासी चन्दपुर तहसील हरोली ने इनका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व इसे जातिसूचक शब्द कहे।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त सभी के खिलाफ वीएनएस और एस सी एंड एस टी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।