ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आते गांव मलांगड़ में गाड़ी से बाइक में टक्कर लगी और बाइक तीन लोगों से टकराई जिस में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वीरवल शर्मा निवासी गांव धुन्दला त0 वंगाणा ने अपने ब्यान मे दर्ज करवाया कि बीते रोज करीब 5.25 बजे शाम यह मलांगड में अपनी दुकान के बाहर मौजूद था तो उसी समय एक गाडी संख्या (एचपी 78 ए 7979) जिसे राजेश पाल पुत्र कृष्ण पाल निवासी गांव बाग, मलांगड तह0 बंगाणा चला रहा था। जिस के चालक ने गाडी लापरवाही व गलत दिशा में चलाते हुए मोटरसाईकिल संख्या (एचपी 78 ए 3983) जिस पर विशाल राणा, व अनुराग शर्मा सवार थे को टक्कर मार दी । टक्कर लगने के कारण मोटरसाईकिल सवार मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गये तथा मोटरसाइकिल वहीं सड़क किनारे खड़े तीन अन्य व्यक्तिओं सतीश, अरूण व शकुंतला के साथ टकरा गई जिस कारण उन तीनों को भी चोटे आई।
स्थानीय लोगों की सहायता से उपरोक्त पांचो घायल व्यक्तिओं को उपचार हेतु CH बंगाणा भेजा जिन्हे बाद में आगामी उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाडी चालक राजेश पाल के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।