15 स्कूलों के 59 अध्यापक भाग ले रहे
ऊना/सुशील पंडित: समग्र शिक्षा और जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान देहलॉ के तत्वाधान में पीएम स्कूलों के अध्यापकों के लिए चल रही पांच दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ डाइट प्रधानाचार्य राकेश अरोड़ा द्वारा किया गया। कार्यशाला के पहले दिन उन्होंने अध्यापकों से आवाहन किया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में कंप्यूटर से संबंधित बारीकियों को समझने का पूरा प्रयास करें।

इस कार्यशाला का भरपूर लाभ उठाएं क्योंकि विद्यालयों में हर कार्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही हो रहे हैं। इस कार्यशाला में जिला के पंद्रह विद्यालयों के 59 अध्यापक भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को कंप्यूटर के पूर्ण ज्ञान से अवगत कराना है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन की शुरुआत में प्रतिभागियों द्वारा पहले दिन के पुनरावृत्ति से की गई। सुबह के प्रथम सत्र में अंकुर सूद एवं दूसरे सत्र में संजीव कुमार ने शिक्षकों को गूगल शीट, आधुनिक तकनीकी उपकरणों, गूगल स्लाइड्स, गूगल लेंस, गूगल फॉर्म, और गूगल मीट जैसे महत्वपूर्ण टूल्स के उपयोग के बारे में विस्तार में बताया। रिसोर्स पर्सनस के द्वारा प्रतिभागियों को कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल भी करवाया गया। शाम के सत्र में संजय संख्याँन ने फाइनेंस रूल्स और लीव रूल्स के बारे में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी।

पीएम के जिला नोडल अधिकारी केवल सिंह चंदेल ने बताया कि इस योजना के तहत स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। स्मार्ट क्लासरूम ,डिजिटल पुस्तकालय ,एडिजिटल लैब्स जैसी आधुनिक सुविधाएं विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएगी। पंद्रह पीएम विद्यालयों से आए अध्यापकों की तरफ से भी ICT से संबंधित काफी प्रश्न पूछे गए।