ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना की रोवर-रेंजर इकाई द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रवेश टेस्टिंग कैंप का शुभारंभ आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा द्वारा किया गया। यह शिविर 27 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. मीता शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। यह शिविर रोवर स्काउट लीडर डॉ. शाम सिंह बैंस के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर डॉ. शाम सिंह बैंस ने शिविर के दौरान आयोजित की जाने वाली पांच दिनों की गतिविधियों की रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की।
इस प्रवेश टेस्टिंग कैंप में कुल 45 रोवर-रेंजर्स भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्काउटिंग की मूलभूत जानकारी, अनुशासन, सेवा भावना एवं नेतृत्व कौशल से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ. रंजू बनोता ने “स्काउटिंग क्यों आवश्यक है” विषय पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण विकास में स्काउटिंग आंदोलन की भूमिका पर प्रकाश डाला। शाम के सत्र में डॉ शाम सिंह बैंस द्वारा हिस्ट्री ऑफ स्काउटिंग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं रोवर-रेंजर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
