नई दिल्ली – महाराष्ट्र के पुणे में मोबाइल हॉट स्पॉट के विवाद में बैंक मैनेजर की हत्या की गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात की है। प्राइवेट बैंक में काम करने वाले वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी(47) की चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 4 में से 3 आरोपी नाबालिक है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में मयूर भोषले नाम के 19 वर्षीय लड़के को भी गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वासुदेव रामचंद्र अपने घर के पास वॉक करने के लिए निकले थे।
इस दौरान नशे की हालत में इन युवकों ने उनसे मोबाइल हॉटस्पॉट मांगा और इसी बात के विवाद को लेकर इन लड़कों ने बैंक मैनेजर की हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को हत्या की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।