फिरोजपुरः फिरोजपुर में शनिवार की सुबह घर के जरूरी काम से बाजार जा रहे रिटायर बुजुर्ग की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर छावनी निवासी 72 वर्षीय सेवानिवृत कर्मी वेद प्रकाश गुप्ता सुबह स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से बाजार जा रहे थे, वह जैसे ही छावनी बस स्टैंड़ के नजदीक लाईट वाला चौक पर पहुंचे तो एक ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे वह से सड़क पर गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि घटनास्थल पर खड़े ट्रक को पुलिस ने सड़क से हटाकर ट्रैफिक बहाल करवाया।
Add a comment