Punjab: Doctor के घर को चोर ने बनाया निशाना, पिस्तौल लेकर हुआ फरार, देखें वीडियो

Punjab: Doctor के घर को चोर ने बनाया निशाना, पिस्तौल लेकर हुआ फरार, देखें वीडियो Punjab: Doctor के घर को चोर ने बनाया निशाना, पिस्तौल लेकर हुआ फरार, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जिले में भले ही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन शहर में लगातार हो रही चोरियों से तो ऐसा ही लग रहा है कि चोर पुलिस से 2 कदम आगे हैं। वहीं फिरोजपुर के धवन कलौनी से चोरों ने एक डॉक्टर के घर पर धावा बोल दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि वह बीती रात सो रहे थे। इस दौरान एक चोर घर में घुसा और घर से फोन और लाइसेंसी पिस्तौल चुरा ले गया।

हालांकि चोर पर्स वहीं छोड़ गया।पीड़ित ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो उसने अपना मोबाइल चैक किया लेकिन नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने जब कैमरे चेक किए तो चोर घर के अंदर से आता दिखा। जिसके बाद उसने घर से चादर को शरीर पर लपेट ली। इस दौरान चोर पिस्तौल और फोन लेकर फरार हो गया।

पीड़ित ने मांग की कि चोर को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि चोर लाइसेंसी पिस्तौल से किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। वहीं, पुलिस सुरक्षा को लेकर भी मोहल्लावासियों ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने मांग की है कि शहर में चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है, जिस पर पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहाकि लगातार हो रही घटनाओं पर पुलिस को रोक लगानी चाहिए।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *