फिरोजपुरः शहर के रेड लाइट चौराहे पर ट्रक और स्कूटर के बीच भयानक टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस टक्कर में सकूटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह करीब 9 बजे हुआ। स्कूटर चालक फिरोजपुर कैंट का रहने वाला था।
वह किसी काम से स्कूटर पर फिरोजपुर शहर गया था, ओर वहां से काम निपटाकर वापस अपने घर फिरोजपुर कैंट जा रहा था, जब सकूटर चालक बत्ती वाले चौक पर पहुंचा तो अचानक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटर चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल भेज दिया ओर परिजनों के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।