फाजिल्काः जलालाबाद में मंडी रोड़ा वाली और जांडवाला भीमेशाह रोड पर दिल्ली से आए मशहूर यूट्यूबर हर्ष पाहवा की गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई। बेकाबू हुई कार करीब 10 फीट नीचे खेतों में जा गरी। उधर से गुजर रहे विधायक ने अपना काफिला रोका और मौके पर ज़ख्मियों को गाड़ी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा भिजवाया। जलालाबाद की मंडी रोड़ा वाली से जांडवाला भीमेशाह रोड पर आज दिल्ली से मशहूर यूट्यूबर हर्ष पाहवा की गाड़ी हादसा ग्रस्त हो गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब हर्ष पाहवा अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। अचानक कार मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई, जिसके बाद बेकाबू हो गई और खेत में गिरकर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान यूट्यूबर और उसके साथी को कुछ चोटें लगी है। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तभी सामने से आ रहे जलालाबाद विधायक गोल्डी कंबोज ने अपना काफिला रोक उक्त यूट्यूबर की मदद की और उसे गाड़ी से बाहर निकाला और गांववासियों की मदद से अस्पताल भिजवाया।