फिरोजपुरः पंचायती चुनाव खत्म होने के बावजूद पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं नए बनें सरपंच जसवंत सिंह के समर्थकों और पंच के बीच झगड़ा होने की घटना सामने आई है। मामले की जानकारी देते हुए महिला प्रीत कौर ने कहा कि उसके पति सरंपच के चुनाव पर खड़े थे, लेकिन वह चुनाव में हार गए। प्रीत कौर ने कहा कि पंच के मैंबरी चुनाव में वह जीत गए। महिला ने आरोप सरपंच पर समर्थकों द्वारा उसके पति पर घर में घुसकर हमला करवाया गया। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए।
महिला ने कहा कि डंडों और तेज हथियार से हमला किया गया। घटना में एक घायल व्यक्ति को दूसरे अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा रैफर कर दिया गया। महिला ने कहा कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान महिला ने सरपंच और उनके समर्थकों से परिवार की जान का खतरा बताया। वहीं कृष्ण सिंह ने कहा कि 6 से 7 लोगों पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि वह सरपंची चुनाव हार गए थे, जबकि पंच का चुनाव जीत गए। कृष्ण का आरोप है कि 40 से 50 हमलावारों द्वारा उनके घर पर हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि वह घटना के दौरान घर से बाहर गए हुए थे, जब वह घर आए तो हमलावारों ने उस पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि जब उसने बचाव करने की कोशिश की तो उसके हाथ पर तलवार लगने से वह चोटिल हो गया। कृष्ण का आरोप है कि सरपंच के कहने पर उसके समर्थकों ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि जवाबी हमले में दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।